Indian Student Death in China: तमिलनाडु के अब्दुल शेख की मौत चीन में हो गयी है. वे 22 साल के थे और पिछले 5 साल से चीन के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. उनकी मृत्यु का कारण बीमारी को बताया जा रहा है. अब्दुल शेख का परिवार आर्थिक रूप से उतना सक्षम नहीं है और इस समय लगतार उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने की कोशिश में लगा हुआ है. अब्दुल के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए उनके परिवार ने विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार भी लगायी है.
सामने आयी जानकारी के मुताबिक भारत का अब्दुल चीन में इंटर्नशिप कर रहा था. कुछ ही दिनों पहले वह भारत आया था और 11 दिसंबर को दोबारा चीन लौट गया था. भारत से चीन लौटने जाने के बाद उन्हें 8 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया था. बता दें अब्दुल शेख चीन के हेइलोंगजियांग प्रोविंस में रहते थे और वहीं के किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप भी कर रहे थे.
Also Read: Coronavirus: चीन में कोरोना हुआ बेकाबू, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और कनाड़ा ने भी यात्रियों पर बढ़ायी सख्ती
अब्दुल की मौत के बारे में जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चलता है कि वह अचानक से बीमार हो गया था. बीमारी की वजह से उसे इंटेंसिव केयर यूनिट में भी भर्ती कराया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी.
Also Read: Corona Alert:आज से RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, चीन समेत इन देशों के लिए नियम सख्त
अब्दुल की मौत की खबर मिलते ही उनका परिवार काफी परेशान हो गया और अब्दुल के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार भी लगायी है. केवल यही नहीं अब्दुल के परिवार ने तमिलनाडु सरकार से भी मदद की मांग की है.