सरबजीत की मौत हत्या है: मोदी
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबजीत सिंह की मौत को न्याय से इतर हत्या करार देते हुए भारत और पाकिस्तान की सरकारों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया है. सरबजीत सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए मोदी ने कहा, यह बहुत दुखद है. […]
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबजीत सिंह की मौत को न्याय से इतर हत्या करार देते हुए भारत और पाकिस्तान की सरकारों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया है.
सरबजीत सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए मोदी ने कहा, यह बहुत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा, इस मुद्दे पर सच्चाई सामने आनी चाहिए. भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार ने सरबजीत सिंह के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, सरबजीत सिंह की न्याय से इतर हत्या ने एक बार फिर से हमें याद दिलाया है कि पाकिस्तान से कानून की प्रक्रिया के अनुसरण करने की उम्मीद करना व्यर्थ है. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की किसी भी अमानवीय गतिविधि का केंद्र जवाब देने में नाकाम रहा है. हमारे सैनिकों की सिर कलम करना और अब सरबजीत की मौत इसके दो हालिया उदाहरण हैं.
पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में बर्बर हमले के बाद करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने कल देर रात अंतिम सांस ली.