17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैब रेप मामला : आरोपी को लेकर हो रहे नये खुलासे, पहले भी पांच केस दर्ज हो चुके हैं शिव कुमार

युवती से बलात्कार के आरोपी ‘उबर’ कैब के ड्राइवर शिव कुमार यादव के बारे में एक के बाद एक कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. यादव सिर्फ बलात्कार ही नहीं, बल्कि छेड़छाड़, शस्त्र कानून और लूटपाट के मामलों में भी आरोपी रहा है. शिव कुमार एक सीरियल रेपिस्ट है. 2003 शिव कुमार को थाना अलाऊ […]

युवती से बलात्कार के आरोपी ‘उबर’ कैब के ड्राइवर शिव कुमार यादव के बारे में एक के बाद एक कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. यादव सिर्फ बलात्कार ही नहीं, बल्कि छेड़छाड़, शस्त्र कानून और लूटपाट के मामलों में भी आरोपी रहा है. शिव कुमार एक सीरियल रेपिस्ट है.

2003

शिव कुमार को थाना अलाऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उस पर धारा 354 के तहत केस दर्ज हुआ और चार्जशीट भी लगी. गुंडा एक्ट भी लगा था.

2006

शिव यादव एक बार फिर गिरफ्तार हुआ. उस समय आर्म्स एक्ट के तहत उस पर केस दर्ज किया गया था.

2009

शिव यादव पर गुंडा एक्ट लगा

2011

शिव यादव पर रेप का आरोप लगा था और वह सात माह जेल में रहा था, पर सबूतों के अभाव में बरी हो गया था.

2013

शिव यादव मैनपुरी के थाना अलाऊ में एक महिला से रेप व लूटपाट के आरोप में जेल गया. उस पर धारा 394 और 376 के तहत केस दर्ज किये गये.

2014

शिव यादव मैनपुरी में कई वारदातें करने के बाद दिल्ली आया. वह ऊबर कैब से जुड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें