सोनिया ने केंद्र से पूछा, बाढ़ राहत के काम इतने सुस्त क्यों हैं ?

अनंतनाग : जम्मू कश्‍मीर के अनंतनाग में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल खोखले वादे करती है और केवल वादे करने से विकास नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है. हमने बाढ़ पीडितों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 1:27 PM

अनंतनाग : जम्मू कश्‍मीर के अनंतनाग में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल खोखले वादे करती है और केवल वादे करने से विकास नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है. हमने बाढ़ पीडितों की जितनी हो सकी मदद की है. कांग्रेस आपकी समस्याओं के साथ है. आज चुनाव उस वक्त आया है जब यहां की जनता प्राकृतिक हादसे का दंश झेल रही है. इसके वावजूद आपका उत्साह मतदान के प्रति आपके हौसले को दिखाता है जिसे मैं सलाम करती हूं.

इससे पहले जब बाढ़ राज्य में आयी तो कांग्रेस की सरकार थी और हमने आपका साथ दिया हरसंभव मदद पहुंचाई, लेकिन आज जब केंद्र में भाजपा की सरकार है तो राज्य की स्थिति आपके सामने हैं. राहत के काम इतने सुस्त क्यों हैं? आपको उनसे पूछना चाहिए. भाजपा केवल खोखले वादे करती है. भाजपा को पीडितों की चिंता नहीं है.

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की मदद हमने पहले भी की है और आगे भी करते रहेंगे. गुलाम नबी आजाद ने राज्य में स्वास्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है. विकास के काम वर्षों में होते हैं. केवल वादे करने से कुछ नहीं होता है.

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि ऐसे मुल्क का निर्माण आसान नहीं है जहां सभी धर्म और जाति से लोग अमन चैन से रह सकें. यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. रोजगार पैदा किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version