आठ संदिग्ध पाकिस्तानी भेजे गये दिल्ली
महाराजगंज : उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले से लगी नेपाल सीमा पर कल बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने की कोशिश में हिरासत लिये गये आठों संदिग्ध पाकिस्तानियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सड़क मार्ग से दिल्ली स्थित जम्मू कश्मीर प्रकोष्ठ के लिए रवाना कर दिया गया है. इनमें दो पुरुष […]
महाराजगंज : उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले से लगी नेपाल सीमा पर कल बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने की कोशिश में हिरासत लिये गये आठों संदिग्ध पाकिस्तानियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सड़क मार्ग से दिल्ली स्थित जम्मू कश्मीर प्रकोष्ठ के लिए रवाना कर दिया गया है.
इनमें दो पुरुष और दो महिलाओं के साथ चार बच्चे भी हैं. सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के सेनानायक बी के बनकोटी ने आज यहां बताया कि कल सोनौली सीमा पर हिरासत में लिए गये आठों संदिग्ध पाक अधिकृत कश्मीर के रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये लोग कुछ वर्ष पहले जम्मू कश्मीर से पाक अधिकृत कश्मीर चले गये थे और वहीं शादी विवाह करके बस गये थे. इनमें से कुछ आतंकी गतिविधियों में भी शामिल रहे थे.
बनकोटी ने बताया कि हिरासत में लिए गये आठों लोग पाक अधिकृत कश्मीर से काठमांडू पहुंचे थे तथा नेपाल सीमा पार करके जम्मू कश्मीर जाना चाहते थे.
यह उल्लेख करते हुए कि हो सकता है कि हिरासत में लिए गये पाकिस्तानी , जो मूलत: जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं , जम्मू कश्मीर सरकार की नई पुनर्वास नीति का फायदा लेने के मकसद से वहां जा रहे हों , बनकोटी ने बताया कि एसएसबी के जवान उन्हें दिल्ली ले जाकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के हवाले कर देंगे.