सदन में BJP MLA देख रहे थे प्रियंका गांधी का फोटो, कैमरे में हुए कैद
बेलगावी : जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों और विधायकों को काम के प्रति सजग रहने की हिदायत देते हैं वहीं इसके ठीक विपरीत उनके ये दिग्गज अपने कामों से उनकी किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे हैं. साध्वी निरंजन ज्योति के बयान का तूफान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि […]
बेलगावी : जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों और विधायकों को काम के प्रति सजग रहने की हिदायत देते हैं वहीं इसके ठीक विपरीत उनके ये दिग्गज अपने कामों से उनकी किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे हैं. साध्वी निरंजन ज्योति के बयान का तूफान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कर्नाटक में भाजपा के दो विधायकों ने नरेंद्र मोदी को मुश्किल में डाल दिया है.
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ये विधायक मोबाइल फोन के इस्तेमाल करते पाए गये इतना ही नहीं वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्राकी तस्वीर को जूम करके देखते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं. यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ते जा रहा है.भाजपा इस मामले में बुरी तरह घिर गई है. भाजपा विधायक प्रभु चह्वाण के इस कृत्य पर सफाई देते हुए नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने सफाई देते हुए कहा कि भाजपा विधायक का प्रियंका की तस्वीर देखने के पीछे गलत मंशा नहीं थी.
यहफुटेजएक एक स्थानीय टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किया गया है. इस वीडियो फुटेज में भाजपा विधायक प्रभु के अलावा यूबी बांकर सदन में फोन का इस्तेमाल करते दिखाया गया है. बांकर मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहे थे, जबकि प्रभु बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका की तस्वीर देखते कैमरे में कैद हो गए. विवाद तब बढ़ गया जब वह प्रियंका की तस्वीर को जूम इन करके देखते हुए पकड़ गए.