25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी से बचने के लिए जान लीजिए दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशनों के नये नाम

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली की सरकार ने दस मेट्रो स्‍टेशनों के नाम बदलने का फैसला लिया है. इनमें से तीसरे फेज में बन रहे सात नये मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का काम भी हो चुका है. इन स्‍टेशनों के नाम बदलने को काम सरकार की ओर से गठित कमिटी के सुझावों के बाद किया […]

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली की सरकार ने दस मेट्रो स्‍टेशनों के नाम बदलने का फैसला लिया है. इनमें से तीसरे फेज में बन रहे सात नये मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का काम भी हो चुका है. इन स्‍टेशनों के नाम बदलने को काम सरकार की ओर से गठित कमिटी के सुझावों के बाद किया गया है.
दरअसल स्‍थानीय लोगों ने प्रस्‍तावित स्‍टेशनों के नामों को बदलने की मांग की थी और इसे लेकर सुझाव भी दिए थे. इसे ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने 26 नवंबर को एक कमिटी का गठन किया था. इस कमिटी ने आपसी विचार-विमर्स के बाद कुल 10 स्‍टेशनों के नाम बदलने के लिए दिल्‍ली सरकार को प्रस्‍ताव भेजा था. अब सूचना मिली है कि सरकार ने इस मांग को स्‍वीकार कर लिया है.
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक फिलहाल तीन मेट्रो स्‍टेशनों के नाम बदले गए हैं. इनमें से ‘तुगलकाबाद’ का नाम ‘तुगलकाबाद स्‍टेशन’, ‘बदरपुर’ का ‘बदरपुर बॉर्डर’ और ‘ओखला’ का नाम बदलकर ‘हरकेश नगर ओखला’ रखा गया है. एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक फेज 3 के तहत सात प्रस्‍तावित मेट्रो स्‍टेशनों का नाम भी बदला गया है .
इसमें से शालीमार प्‍लेस मेट्रो स्‍टेशन- बादली मोर, म्‍यूनिसिपल कॉपोरेशन-नजफगढ ,नजफगढ डिपो स्‍टेशन-नांगली, घेवरा-घेवरा मेट्रो स्‍टेशन, मोती बाग- विश्‍वेसरैया मोती बाग, ओखला- ओखला एनआइसी, साउथ कैंप- दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें