भाजपा सरकार ने कर्नाटक को सिर्फ लूटा:सोनिया
गुलबर्ग (कर्नाटक) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की सरकार पर राज्य को लूटने और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया. सोनिया ने पांच मई को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने अभियान के दूसरे और अंतिम चरण में भाजपा […]
गुलबर्ग (कर्नाटक) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की सरकार पर राज्य को लूटने और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया.
सोनिया ने पांच मई को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने अभियान के दूसरे और अंतिम चरण में भाजपा सरकार से विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र द्वारा आवंटित धनराशि का हिसाब किताब मांगा.
उन्होंने उपस्थिति लोगों से सवालिया अंदाज में कहा, केंद्र का धन कहां गया? उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों को सरकार से धनराशि का हिसाब किताब मांगने का पूरा हक है.
सोनिया गांधी ने कहा कि संप्रग एक जवाबदेह सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है और वह दलितों , पिछड़ा वर्ग तथा आदिवासियों को उनका हक तथा किसानों को उनकी पीड़ाओं से मुक्ति दिलाना चाहती है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने राज्य को लूटा है. यह बेहद शर्मनाक है.
संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहता था लेकिन भाजपा सरकार ने सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काया. उन्होंने कहा, हमने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव में यकीन किया है और हम उन ताकतों के खिलाफ हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ती हैं.
उन्होंने कहा, हमने कभी भी जाति या नस्ल के आधार पर भेदभाव नहीं किया. हमारे लिए , सभी भारत के बच्चे हैं. लोगों से सोचने और सही सरकार चुनने की अपील करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी को वोट देना चाहिए जो मजबूत और स्थिर सरकार उपलब्ध करा सके.