पीडि़तों की मदद को चांदी से तुले शिवराज
इंदौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यहां उनके वजन के बराबर करीब 65 किलोग्राम चांदी से तौला गया. इस चांदी की बिक्री से मिलने वाली रकम को भीषण प्राकृतिक आपदा से पीडि़त उत्तराखंड में राहत कार्यों के लिए भेजा जायेगा. इंदौर नागरिक अभिनंदन समिति के कल रात आयोजित स्वागत समारोह के दौरान […]
इंदौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यहां उनके वजन के बराबर करीब 65 किलोग्राम चांदी से तौला गया. इस चांदी की बिक्री से मिलने वाली रकम को भीषण प्राकृतिक आपदा से पीडि़त उत्तराखंड में राहत कार्यों के लिए भेजा जायेगा.
इंदौर नागरिक अभिनंदन समिति के कल रात आयोजित स्वागत समारोह के दौरान शिवराज को चांदी की सिल्लियों से तौला गया. यह चांदी शहर के अलग-अलग सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों और व्यापारिक संस्थाओं की ओर से प्रदान की गयी.
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में पिछले महीने अतिवृष्टि के बाद आयी भीषण प्राकृतिक आपदा को इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी करार दिया. उन्होंने बताया कि इस त्रासदी के बाद मध्यप्रदेश के 741 लोग अब तक लापता हैं, जो धार्मिक यात्रा के लिये उत्तराखंड गये थे. इन लोगों को खोजने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में अपने दल तैनात किये हैं.
शिवराज ने कहा, मध्यप्रदेश के जिन लोगों की उत्तराखंड से लौटने की संभावना समाप्त हो जायेगी, उनके परिजन को दो लाख रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी. उत्तराखंड की भीषण प्राकृतिक आपदा में अपने माता-पिता को खोने वाले मध्यप्रदेशवासियों को पांच- पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल ज्योति अभियान से सभी 50 जिलों को जोड़े जाने के बाद सूबे में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के बाद मध्यप्रदेश को बिजली सरप्लस राज्य बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि एक जमाने में प्रदेश का बिजली उत्पादन केवल 2,900 मेगावॉट था, जो आज बढ़कर 10,600 मेगावॉट हो गया है. अगले साल राज्य का बिजली उत्पादन 14,000 मेगावॉट हो जायेगा. आने वाले वर्षों में सूबे के बिजली उत्पादन को 17,000 मेगावॉट तक बढ़ाया जाना है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को देश के नंबर एक राज्य में तब्दील करने के लिए प्रदेश सरकार ने विजन 2020 के नाम से योजना बनायी है.