पणजी : धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गोवा सरकार गुरुद्वारों को बढ़ावा दे रही है ताकि देश के उत्तरी राज्यों के सिख श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जा सके.
गोवा पर्यटन विकास निगम ने हाल ही में जालंधर, अमृतसर और शिमला में रोड शो के दौरान गुरुद्वारों को पर्यटक आकर्षण के ठिकानों के रुप में पेश किया. इसके अलावा परंपरागत पर्यटक ठिकानों जैसे 16वीं सदी के चर्च और मंदिरों के बारे में भी दिखाया गया. जीटीडीसी के अध्यक्ष नीलेश कब्राल ने कहा, गोवा में सिखों की काफी संख्या है जो इन गुरुद्वारों में मत्था टेकने जाते हैं.
उत्तर भारत के पर्यटक भी वहां जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि गोवा में पिछले साल 26 लाख पर्यटक आये थे और यह बारिश के मौसम में पर्यटकों की कमी से जूझ रहा है. पर्यटन उद्योग के लिए यह मौसम ऑफ सीजन माना जाता है.
कब्राल ने कहा कि जीटीडीसी देशभर से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रोडशो आयोजित कर रहा है और मानसून के दौरान विशेष पैकेज का प्रस्ताव दे रहा है. उन्होंने कहा कि जीटीडीसी ने इस बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों का भी सहारा लिया है.