भाजपा को गुजरात में अराजकता पर देना चाहिए ध्यान
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज इशरत जहां मामले में सीबीआई के दुरुपयोग का कांग्रेस पर आरोप लगाने के लिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसके बजाय विपक्षी दल से यह पूछा जाना कि उसकी सरकार गुजरात में कैसे ‘‘निर्दोष लोगों’’ की जान लेकर राज्य पुलिस का दुरुपयोग कर रही […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज इशरत जहां मामले में सीबीआई के दुरुपयोग का कांग्रेस पर आरोप लगाने के लिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसके बजाय विपक्षी दल से यह पूछा जाना कि उसकी सरकार गुजरात में कैसे ‘‘निर्दोष लोगों’’ की जान लेकर राज्य पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. कानून मंत्री ने यह भी कहा कि सीबीआई केंद्र के कहने पर मुठभेड़ मामले की जांच नहीं कर रही है बल्कि इसकी निगरानी अदालत कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना था कि इस मामले में राजनाथजी को संवेदनशील ढंग से प्रतिक्रिया करनी चाहिए थी. सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह कहने के बजाय यह पूछा जाना चाहिए कि गुजरात पुलिस का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन सही प्रश्न पूछा ही नहीं जा रहा है.’’ सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें अपने आदमियों एवं नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहिए कि यह गुजरात में कैसे हुआ. उन्हें राज्य में अराजकता इस बात को लेकर चिंतित होना चाहिए कि कैसे राज्य के अधिकारियों ने सांठगांठ कर फर्जी मुठभेड़ों के जरिये मासूम जिंदगियां ली.’’
उन्होंने भाजपा के आरोपों और इशरत जहां मामले में सीबीआई के आरोपपत्र को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में यह बात कही. सिब्बल ने कहा, ‘‘हम सीबीआई का दुरुपयोग कैसे कर सकते हैं. सीबीआई हमारे आग्रह पर इस इस मामले की जांच नहीं कर रही है और ऐसे कई मामलों की जांच अदालतों द्वारा की जा रही है तथा अदालत इसकी निगरानी कर रही है.’’