नयी दिल्ली: कोल इंडिया की अनुषंगी भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद और पुनर्वास के लिये 20 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
यहा आज जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.’’ बीसीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक टी के लाहिरी तथा कोल इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस नरसिंह राव ने कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को आज चेक सौंपा.