कोलकाता: बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने आज यहां कहा कि अगर बांग्लादेश अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के लिये चार प्रस्तावित स्टेडियम में से दो को तैयार करने की आईसीसी की अगस्त तक की समयसीमा को पूरा करने में असफल रहता है तो भारत इसके कुछ मैचों की मेजबानी को तैयार है.
डालमिया लंदन से आईसीसी सालाना कांफ्रेंस में भाग लेने के बाद कल लौटे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें गांरटी दी है कि अगर जरुरत पड़ी तो हम ‘स्टैंड-बाय’ स्टेडियम रखकर उनकी मदद करेंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में चार में से दो स्थल (काक्स बाजार और सिलहेट के) पर संशय बना हुआ है. अगर वे समय पर इन्हें तैयार नहीं कर पाते तो हम इन मैचों की मेजबानी को तैयार हैं. ’’
डालमिया ने हालांकि कहा कि वे इस तरह के हालात पर आनंदित नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल स्थिति है लेकिन मैं इसका मजा नहीं ले रहा हूं. लेकिन अगर हमें छह महीने पहले बता दिया जाता है तो हम निश्चित रुप से उनके लिये तैयार होंगे. ’’ भारत 2023 तक तीन बड़े विश्व टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जिसकी शुरुआत 2016 में विश्व टी20 से होगी. फिर 2021 में दूसरी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और फिर विश्व कप होगा.