मोदी पर किसी ने कर दिया है ‘काला जादू’

नयी दिल्ली : गुजरात के सीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ और फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की काबीलियत पर सवाल उठाने को लेकर विवादों में रहीं सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर को लगता है कि किसी ने नरेंद्र मोदी पर काला जादू कर दिया है इसलिए वह अब पहले से अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:27 AM

नयी दिल्ली : गुजरात के सीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ और फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की काबीलियत पर सवाल उठाने को लेकर विवादों में रहीं सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर को लगता है कि किसी ने नरेंद्र मोदी पर काला जादू कर दिया है इसलिए वह अब पहले से अलग व्यवहार और बातें कर रहे हैं.

अंगरेजी न्यूज साइट स्क्रॉल डाट इन को दिये एक इंटरव्यू में किश्वर से जब पूछा गया कि मोदी को लेकर अपनी निराशा पर आप क्या कहेंगी, तो उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है किसने उन पर काला जादू कर दिया है. कहा कि गुजरात सरकार की जो तारीफ मैंने की थी, मैं आज भी उस पर कायम हूं. यह पूरी तरह सच थी.

लेकिन इसके बाद एक नया अध्याय शुरू होता है. अब उनका नया आकलन होगा. कहा कि शायद दिल्ली ने उन्हें भटका दिया गया है. फिर भी कोई फैसला सुनाना बहुत जल्दबाजी होगी. मैं अभी इंतजार कर रही हूं. मैं अभी दूरी बनाये हुए हूं.

Next Article

Exit mobile version