नयी दिल्ली : लाहौर के एक कारागार में सरबजीत सिंह पर क्रूर हमले और बाद में उनकी मौत का बदला लिये जाने के डर से तिहाड़ जेल के प्रशासन ने इस अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल में बंद सभी 20 पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
शीर्ष सूत्रों ने कहा, ‘‘जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 20 पाकिस्तानी कैदियों के लिये सुरक्षा मजबूत की जाये. उन्हें बढ़ी हुई सुरक्षा दी जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि लाहौर के कोट लखपत जेल में सरबजीत पर क्रूर हमले और बाद में उनकी मौत को देखते हुये सुरक्षा मजबूत कर दी गई है.
पाकिस्तानी कैदियों में 12 दोषी, छह विचाराधीन और दो हिरासत में लिये गये हैं. इन सभी को आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में जेल में रखा गया है. तिहाड़ जेल में बंद कैदियों में मोहम्मद आरिफ भी शामिल है जो लाल किले पर हमले का दोषी है.