Loading election data...

रेलवे भर्ती की परीक्षाएं अब होंगी ऑनलाइन

नयी दिल्ली : रेलवे में भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरूवार को इस बाबत निर्देश दिए. प्रभु ने कहा कि मौजूद मैनुअल प्रणाली उम्मीदवारों, लोगों और इस प्रक्रिया से जुडे कर्मियों में विश्वास जगाने में नाकाम रही है. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:42 AM

नयी दिल्ली : रेलवे में भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरूवार को इस बाबत निर्देश दिए. प्रभु ने कहा कि मौजूद मैनुअल प्रणाली उम्मीदवारों, लोगों और इस प्रक्रिया से जुडे कर्मियों में विश्वास जगाने में नाकाम रही है. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे पर्याप्त संतुलन बनाकर समयबद्ध रुप से ऑनलाइन तरीके को लागू करें.

प्रभु ने कहा, ‘‘भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए कोशिशें की गई हैं लेकिन ये अब भी उम्मीदवारों, लोगों और इस प्रक्रिया से जुडे कर्मियों में विश्वास जगाने में नाकाम रही हैं.’’वर्तमान में रेलवे भर्ती बोर्ड :आरआरबी: और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ :आरआरसी: मैनुअल तरीके से लिखित परीक्षा संचालित करते हैं जिसमें उम्मीदवार पेपर पर सवालों के जवाब देते हैं.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कई बार प्रश्न-पत्र लीक होने के कारण परीक्षाएं रद्द करनी पडती है. इसलिए मंत्री ने परीक्षा सहित समूची भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाना चाहा.’’ रेलवे हर साल आरआरबी और आरआरसी के जरिए बडी संख्या में कर्मियों की नियुक्ति करती है.

Next Article

Exit mobile version