हर साल रूस भारत में बनायेगा 400 Kamov Ka-226T नामक उन्नत हेलीकॉप्टर
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के सिद्धांत को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है. इसी कड़ी में रूस हर साल भारत में डबल इंजन वाले 400 उन्नत हेलीकॉप्टर बनाने पर सहमत हो गया है. इसकी घोषणा रूस के उप प्रधानमंत्री देमित्री रोगोजिन ने दोनों नेताओं […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के सिद्धांत को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है. इसी कड़ी में रूस हर साल भारत में डबल इंजन वाले 400 उन्नत हेलीकॉप्टर बनाने पर सहमत हो गया है. इसकी घोषणा रूस के उप प्रधानमंत्री देमित्री रोगोजिन ने दोनों नेताओं की शिखर बैठक के बाद की है. विशेषज्ञों के अनुसार, रूस का यह फैसला दोनों देशों के रिश्ते को यह फैसला नया आयाम देगा.
रूस ने भारत को कामोव केए – 226 टी हेलीकॉप्टर भारत में एसेंबल करने की सहमति व्यक्त की है. यह एक हल्का उन्नत किस्म का हेलीकॉप्टर होता है, जो कई तरह के कार्यो में उपयोग में लाया जाता है. यह सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काफी कारगार होता है.
रूस ने भारत को नागरिक विमान सुखोई सुपरजेट – 100 और एमएस – 21 एयरक्राफ्ट देने का भी भारत को वायदा किया है. रूस के उपप्रधानमंत्री के अनुसार, साथ ही रूस भारत में एमआइ – 16 जैसा परिवहन के काम में आने वाले हेलीकॉप्टर का निर्माण भी भारत में करेगा.
उल्लेखनीय है कि रूस और भारत दोनों में कई दशकों से स्वाभाविक और गहरे मैत्री संबंध हैं. कल जब दोनों देशों के प्रमुख मीडिया को संबोधित करने आये तो उस समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही दुनिया की परिस्थितियां कितनी भी क्यों नहीं बदल गयी हो लेकिन हमारे संबंध अब भी वैसे ही हैं. वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की यात्र के ठीक पहले एक भारतीय समाचार एजेंसी को दिये साक्षात्कार में नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें पुराना दोस्त बताते हुए कहा था कि उनके नेतृत्व में भारत-रूस के रिश्ते और बेहतर होंगे.