नयी दिल्ली: सरकार ने देश में तेजी से फैल रहे गैरकानूनी खनन से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है.खनन एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल खनन मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक में कहा,‘‘गैरकानूनी खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में सुधार करना होगा.’’ मंत्री कहा ‘‘इस दिशा में कई पहलें की गई हैं.
मैं विभिन्न राज्यों में गया और मुख्यमंत्रियों और खान मंत्रियों से मिला.’’यहां जारी एक आधिकारिक बयान में उनके हवाले से कहा गया ‘‘बेहतर समन्वय के लिए सचिव स्तर पर नियमित बातचीत हो रही है.’’ उनके मंत्रालय ने सभी राज्यों से प्राकृतिक संसाधन बचाने में मदद मांगी है. मंत्री ने कहा कि कई राज्यों ने इस संबंध में ठोस पहल की है जबकि कई अन्य को पहल करनी है.