नकवी ने कहा, जबरन धर्मपरिवर्तन का समर्थन नहीं करती भाजपा

श्रीनगर: धर्मपरिवर्तन पर भाजपा एक मजबूत कानून के पक्ष में है. इस पर संसद में भी जोरदार हंगामा हो चुका है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि भाजपा आगरा में जबरन धर्मांतरण का समर्थन नहीं करती और इसके पीछे जो लोग भी थे उनको जेल भेजा जाना चाहिए. चुनाव प्रचार के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:49 PM

श्रीनगर: धर्मपरिवर्तन पर भाजपा एक मजबूत कानून के पक्ष में है. इस पर संसद में भी जोरदार हंगामा हो चुका है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि भाजपा आगरा में जबरन धर्मांतरण का समर्थन नहीं करती और इसके पीछे जो लोग भी थे उनको जेल भेजा जाना चाहिए.

चुनाव प्रचार के लिए घाटी पहुंचे नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आगरा में जो कुछ भी हुआ, जिसने भी किया उसे जेल भेजा जाना चाहिए.’’ केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि जबरन धर्मांतरण किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है और इस तरह की गतिविधि पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून होना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ संसद में विधेयक लाया जाए.’’

Next Article

Exit mobile version