छह आईएएस अधिकारियों का तबादला
लखनउः उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक मामूली प्रशासनिक फेरबदल में 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है जबकि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के […]
लखनउः उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक मामूली प्रशासनिक फेरबदल में 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है जबकि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव धीरज साहू से प्रादेशिक उद्योग निगम उत्तर प्रदेश के प्रबंध निदेशक (पिकप) की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.
उन्होंने बताया कि नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रहे एस.पी.सिंह को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव तैनात कर दिया गया है और साथ ही पिकप के प्रबंध निदेशक तथा लीडा के अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौप दिया गया है.
उच्च शिक्षा विभाग में सचिव रहे देवेश चतुर्वेदी को लखनउ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बना दिया गया है जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ज्यूथिका पाटणंकर को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है.
इलाहाबाद के मंडलायुक्त जीतेन्द्र कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर तैनात कर दिया गया है.