कठुआ रैली : मोदी ने कहा, जो काम AK-47 नहीं कर सकी उसे आपकी अंगुली ने कर दिया
जम्मू : कठुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जो काम यहां एके 47 ने नहीं किया वह काम आपकी अंगुली ने इवीएम में कर दिया है. इस बार यह देखकर खुशी हो रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घर से बाहर आकर वोट कर रहे […]
जम्मू : कठुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जो काम यहां एके 47 ने नहीं किया वह काम आपकी अंगुली ने इवीएम में कर दिया है. इस बार यह देखकर खुशी हो रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घर से बाहर आकर वोट कर रहे हैं. इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश जा रहा है लेकिन कोई भी नेता इस बात पर चर्चा नहीं रहा है. इसका एक मात्र कारण यहां 70 प्रतिशत वोटिंग का होना है.
मोदी ने कहा कि मैं यहां पहले भी आ चुका हूं. यहां मैं भाजपा के सिपाही के तौर पर काम कर चुका हूं लेकिन मैंने जम्मू-कश्मीर की धरती पर ऐसा माहौल कभी नहीं देखा है. पहले आता था तो देखता था लोग चलते फिरते थे लेकिन शरीर में जान नहीं है. उनके सपने चूर -चूर हो चुके थे. उनके चेहरे पर चमक नहीं होती थी. वे परेशान रहते थे ऐसी निराशा के माहौल में राज्य के लोग 30 साल बिताए हैं.
मुझे आज आपका जज्बा देखकर खुशी हो रही है फिर एक बार आपके सपने जिंदा हो गए है ये मेरे लिए खुशी की बात है. ये सपने संजोए रखना कभी अपने अरमानों को मरने मत देना कभी न कभी कोई लाल आएगा जो आपके कंधे से कधा मिलाकर चलेगा और आपके सपने को पूरा करेगा.
स्पोर्ट्स स्टेडियम में नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि जम्मू कश्मीर की धरती पर इतनी बड़ी संख्या में लाखों लोगों का दर्शन करने का मौका मिला है शायद ही किसी राजनेता को यह मौका मिला हो. आपने जो मुझे प्यार दिया है उसे मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा. आपका यह प्यार कभी बेकार नहीं जाएगा. मैं राज्य का विकास करके आपका प्यार लौटाऊंगा. कठुआ ऐसी भूमि है जहां सबसे पहले जनसंघ का झंडा लहराया था. यहां ठाकुर साहब ने पूरी जिन्दगी बिता दी.
उन्होंने पॉलटिकल पंडितो पर हमला करते हुए कहा कि टीवी पर बैठकर नेता चर्चा करते हैं कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. मैं सभी पॉलटिकल पंडितों को कहता हूं कि वो एक बार यहां आकर देखें. मैं उस जगह पर बोल रहा हूं जहां सामने पाकिस्तान है. यहां आये दिन गोलियां चलती है और यहां आए वो लोग है जो गोलियों से नहीं डरते हैं. ऐसे वीरों की भूमि पर मैं खड़ा हूं. ये रोज गोलियों की आवाज सुनने वाले लोग हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा सीमा पर लडते -लडते जवान शहीद होते हैं और ये वो लोग हैं जो बिना वर्दी के देश के लिए जान गंवा देते हैं और इन्हीं के सेना में जाने पर रोक लगा दी गई है. सेना की भरती की जाती है तो यहां से युवक नहीं लिए जाते हैं. ये बिना बंदूक के लड़ते हैं तो इनके साथ भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि इन्हें भी देश की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए.
उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि क्या नेताओं को मौज करने देने के लिए सरकारें बनाई जाती है ? लोकतंत्र में सरकार बनती है लोगों की भलाई करने के लिए. लोगों की आवाज सुनने के लिए लेकिन यहां इसके ठीक विपरीत हो रहा है.
उन्होंने कहा कि घर में भी बच्चा कितना भी प्रिय हो उसे सजा दी जाती है. इस सरकारों ने इतनी गलती की है अब उन्हें सजा देने का वक्त आ गया है. उन्हें अब लड्डू खिलाने का समय चला गया है. यदि आप उन्हें सजा देंगे तो वे सुधरेंगे. यहां भाजपा की सरकार कभी नहीं बनी है तो गुनाह करने का सवाल ही नहीं. इस बार आप गुनहगारों को सजा दें. कांग्रेस वाले हर सरकार में घुस जाते हैं और मलाई खाकर बाहर आ जाते हैं और बाद में उन्हीं के पीठ पर छुरा मार देते हैं. कांग्रेस घुसपैठिया पार्टी है. उन्हें अब राज्य से निकालने की जरूरत है.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए तीन बार यहां आए और किश्तवाड़, उधमपुर, पुंछ, सांबा तथा श्रीनगर जिलों में उन्होंने पांच रैलियों को संबोधित किया है.