अगर सारधा घोटाले से ममता के तार जुड़े, तो उनकी सारी हेकड़ी चली जायेगी : भाजपा

नयी दिल्ली : सारधा घोटाला मामले में कल बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध बताने पर भाजपा ने उनकी कड़ी आलोचना की है. भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वह इस आशंका को लेकर घबरा गयी हैं कि कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 2:18 PM
नयी दिल्ली : सारधा घोटाला मामले में कल बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध बताने पर भाजपा ने उनकी कड़ी आलोचना की है. भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वह इस आशंका को लेकर घबरा गयी हैं कि कहीं इसमें उनके खुद के शामिल होने की बात सामने ना आ जाये.
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ममता का यह कहना कि प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखायें, का कोई मतलब नहीं है. …अगर घोटाले से ममता बनर्जी से जुड़ी कोई बात सामने आती है तो सीबीआई उसकी जांच करेगी और उनसे पूछताछ करेगी. यह सीबीआई का काम है कि वह मामले को देखे, मेरी नहीं.
लेखी ने कहा, अगर बनर्जी ने इस षडयंत्र (सारधा घोटाला) को लेकर कुछ गलत किया है और अगर सारधा घोटाले से उनका कोई तार जुड़ता दिखा तब उनकी यह हिम्मत है तो… वाली सारी हेकड़ी चली जाएगी, क्योंकि तब पुलिस अपना काम करेगी. पार्टी के एक और प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने भी ममता को आड़े हाथ लेते हुए कटाक्ष किया, वह सारी हिम्मत हार चुकी हैं और उससे उलट दिखने के लिए ऐसे साहसिक बयान दे रही हैं.

दूसरी ओर इस आपराधिक षडयंत्र के बारे में वह कुछ नहीं कह रही हैं जिसमें उनकी पार्टी के कुछ नेताओं की संलिप्तता की बात सामने आ रही है.राव ने कहा, वह संभवत: इस बात से घबरा गई हैं कि कहीं इस घोटाले में उनकी खुद की संलिप्तता की बात सामने नहीं आ जाये.

Next Article

Exit mobile version