राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अस्पताल में भरती, सेहत में सुधार

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत अचानक खराब हो गयी जिसके बाद उन्हें आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भरती करवाया गया. जांच के बाद डाक्टरों को उनके दिल में एक अवरोध का पता चला. डाक्टरों ने उनके दिल में अवरोध को हटाने के लिए स्टेंट लगाया है. एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी सेहत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 12:29 AM
नयी दिल्लीः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत अचानक खराब हो गयी जिसके बाद उन्हें आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भरती करवाया गया. जांच के बाद डाक्टरों को उनके दिल में एक अवरोध का पता चला. डाक्टरों ने उनके दिल में अवरोध को हटाने के लिए स्टेंट लगाया है. एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
सूत्रों के अनुसार प्रणब मुखर्जी(79) को शुरुआत में पेट की शिकायत के बाद शनिवार को अस्पताल ले जाया गया था. एक दिन की निगरानी पर रखे जाने के बाद इस अवरोध का पता चला. इसके बाद डाक्टरों ने तुरंत एंजियोप्लास्टी की और एक स्टेंट लगा दिया.

हालांकि राष्ट्रपति भवन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को अस्पताल से राष्ट्रपति को छुट्टी मिल सकती है.

79 साल के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी काफी सक्रिय हैं और लगातार कई समारोह में शिरकत करते रहते हैं. वे यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. कई बुरे वक्त में उन्होंने सरकार को संभालने का काम किया.
राष्ट्रपति ने ड्रेमेटिक डेकेड द इंदिरा गांधी इयर्स किताब लिखी हैं, जिसमें उन्होंने 70 के दशक की घटनाओं पर अपने विचार और राय रखे हैं. इस पुस्तक में उन्होंने उन दिनों के घटनाक्रम को याद किया, जब इंदिरा गांधी जनवरी, 1980 में सत्ता में लौटी थीं.
उनकी इस किताब ने एक बार फिर लोगों के जेहन में इमरजेंसी के समय की याद ताजा कर दी.

Next Article

Exit mobile version