पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, बढ़ी ठिठुरन

पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से शनिवार को तापमान तेजी से गिरा. शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया. हिमाचल प्रदेश के शिमला और रोहतांग में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जम गयी. 150 वाहनों में 400 से अधिक पर्यटक सड़कों पर फंसे हैं. तापमान शून्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:52 AM

पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से शनिवार को तापमान तेजी से गिरा. शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया. हिमाचल प्रदेश के शिमला और रोहतांग में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जम गयी. 150 वाहनों में 400 से अधिक पर्यटक सड़कों पर फंसे हैं. तापमान शून्य डिग्री पर आ गया है. शिमला के करीब पर्यटन स्थलों कुफ्री, फागू और नारकांडा में भी हिमपात के बाद इलाके का दृश्य मनोरम हो गया है.

दिल्ली : सबसे ठंडा दिन

दिल्ली का तापमान शनिवार को आठ डिग्री दर्ज किया गया, जो वर्ष का सबसे ठंडा दिन था. रविवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. रात में बारिश होने से तापमान और गिर सकता है.

बारिश से नकदी फसलों को नुकसान

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में दो दिन से हुई बारिश के कारण गेहूं, अंगूर, अनार, प्याज और मिर्च, सोयाबीन जैसी नकदी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के नासिक में निफाद, मालेगांव, येला, नंदगांव और देवला के किसान मायूस हैं. मध्यप्रदेश के बड़वानी, राजगढ़ में भी बारिश ने किसानों की खुशियां छीन ली हैं.

Next Article

Exit mobile version