चेन्नई, बेंगलुरु में तबाही चाहते थे पाक अधिकारी

नयी दिल्ली : श्रीलंका के पाकिस्तान उच्चयोग में कार्यरत दो अधिकारियों ने भारत को दहलाने की साजिश रची थी. उनकी योजना समुद्र के रास्ते आतंकियों को भेज कर चेन्नई के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु के इस्राइल मिशन को निशाना बनाने की थी. हमलों के लिए भेजे गये श्रीलंकाई नागरिक की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:36 AM

नयी दिल्ली : श्रीलंका के पाकिस्तान उच्चयोग में कार्यरत दो अधिकारियों ने भारत को दहलाने की साजिश रची थी. उनकी योजना समुद्र के रास्ते आतंकियों को भेज कर चेन्नई के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु के इस्राइल मिशन को निशाना बनाने की थी.

हमलों के लिए भेजे गये श्रीलंकाई नागरिक की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) ने जो चाजर्शीट तैयार की है, इससे यह खुलासा हुआ है. एनआइए ने बताया कि पाक अधिकारियों ने रामेश्वर और तुतिकोरिन के बीच एक नाव में मौजूद आतंकवादियों को संदेश भेजा था कि किस तरह उन्हें बेंगलुरु में 26/11 की तर्ज पर हमले को अंजाम देना है.

श्रीलंका में काउंसलर (वीजा) आमिर जुबैर सिद्दकी और उसके बॉस ने मोहम्मद साकिर हुसैन को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की जानकारी जुटाने के लिए भारत भेजा था. हुसैन ने बताया कि दूतावास में बम लगाने के ऑपरेशन को ‘वैडिंग प्रोजेक्ट’ और हमले को ‘वैडिंग हॉल’ नाम दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version