जनता से पैसे लेकर चंपत हुई 128 कंपनियों की पहचान, सरकार कर रही है निगरानी
नयी दिल्ली: जनता से धन जुटाकर गायब होने वाली 128 कंपनियों का पता लगाया गया है. फिलहाल ये कंपनियां सरकार की निगरानी सूची में हैं. इसके अलावा 32 अन्य कंपनियां भी परिसमापन प्रक्रिया से गुजर रही हैं.सरकार ने जनता से सार्वजनिक निर्गम के जरिये धन जुटाने वाली कुल 238 कंपनियों की पहचान लापता कंपनियों के […]
नयी दिल्ली: जनता से धन जुटाकर गायब होने वाली 128 कंपनियों का पता लगाया गया है. फिलहाल ये कंपनियां सरकार की निगरानी सूची में हैं. इसके अलावा 32 अन्य कंपनियां भी परिसमापन प्रक्रिया से गुजर रही हैं.सरकार ने जनता से सार्वजनिक निर्गम के जरिये धन जुटाने वाली कुल 238 कंपनियों की पहचान लापता कंपनियों के रुप में की है.
इन कंपनियों ने नियामकों के पास बही खाते का हिसाब किताब देना बंद कर दिया था और उनका कोई अता पता नहीं था.एक हालिया रिपोर्ट में सरकार ने कहा कि 238 में से 128 कंपनियों को लापता की सूची से हटा दिया गया है. अब इन्हें निगरानी सूची में डाला गया है. इन कंपनियों ने खातों का ब्योरा देना शुरु कर दिया है. इसके अलावा 32 अन्य कंपनियां परिसमापन की प्रक्रिया में हैं. इस तरह अब कुल 78 कंपनियां ‘लापता’ की श्रेणी में हैं.
इन कंपनियों ने कुल मिलाकर निवेशकों से 310 करोड़ रुपये जुटाए हैं.कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने इन 78 लापता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है ‘इन 78 कंपनियों तथा उनके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन कंपनियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है तथा इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दायर किया गया है.’