नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के एफएम रेडियो चैनलों से आम आदमी पार्टी (आप) के जिंगल (विज्ञापन) को नहीं चलाने को कहा है क्योंकि उससे उसकी बदनामी हो रही है.
इस विज्ञापन में एक लड़की यह कहती है कि जब वह घर लौट रही थी तब कुछ लोगों ने उस पर अश्लील फब्तियां की. जब वह थाने पहुंची तब पुलिसकर्मी उसकी शिकायत लिखने को तैयार नहीं थे और उल्टे उससे इस घटना का सबूत देने को कहा गया.
कई तरह के सवालों से परेशान लड़की बिना शिकायत दर्ज कराए थाने से चली जाती है. उसके बाद वह दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए लोगों से आप को वोट देने की अपील करती है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने रेडियो स्टेशनों से इस जिंगल को बंद करने को कहा है और यह जानने के लिए आप से उस लड़की का ब्योरा मांगेंगे कि वह वाकई पीड़िता है या कोई काल्पनिक चरित्र है.
उन्होंने कहा कि यदि यह सच्ची घटना है तो हम उसकी जांच करेंगे और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे. लेकिन यदि यह काल्पनिक है तो इससे पुलिस की बदनामी हो रही है. पुलिस ने रेडियो स्टेशनों से भविष्य में ऐसे जिंगल चलाने से पहले अनापत्ति हासिल करने का भी निर्देश दिया है.