देश की राजधानी में ही आवश्‍यक दवाओं की किल्लत

नयी दिल्ली : आवश्यक दवाओं के कीमतों में कमी के सरकार के निर्णय के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में ही कुछ आवश्यक दवाओं की किल्लत पैदा हो गयी है. इसके कारण मधुमेह व लीवर में खराबी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मुश्किलें बढ गयी हैं. जिन दवाओं की आपूर्ति घटने का मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 5:12 PM
नयी दिल्ली : आवश्यक दवाओं के कीमतों में कमी के सरकार के निर्णय के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में ही कुछ आवश्यक दवाओं की किल्लत पैदा हो गयी है.
इसके कारण मधुमेह व लीवर में खराबी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मुश्किलें बढ गयी हैं. जिन दवाओं की आपूर्ति घटने का मामला सामने आया है, उनमें जीवन रक्षक प्रोटीन (एलब्यूमिन), (जाइलोरिक) यूरिक एसिड नियंत्रक, (ओसिड) एसिडिटी और (एलट्रोक्सिन) थायराइड की दवा शामिल हैं.
विभिन्न क्षेत्रों के दवा विक्रेताओं का दावा है कि इन दवाओं की कीमतें नियंत्रित करने की सरकार की पहल के बाद दवा कंपनियों ने कुछ आवश्यक दवाओं की आपूर्ति घटा दी हैं.
कनाट प्लेस में नाथ ब्रदर्स केमिस्ट के सीईओ रिपन नाथ ने कहा ‘जाइलोरिक, ओसिड और एलट्राक्सिन व एलब्यूमिन जैसी कई महत्वपूर्ण दवाओं की कमी है. दवा कंपनियों का कहना है कि दवाओं के फॉमुलेशन के लिए कच्‍चे माल की कमी है.’
आल इंडिया केमिस्ट्स एंड डिस्‍ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश गुप्त ने आवश्यक दवाओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक निगरानी समिति गठित करने की सरकार से मांग की है.

Next Article

Exit mobile version