मेहंदी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी को मिल रही है धमकी

बेंगलूर: अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का समर्थन करने वाले सबसे प्रभावशाली ट्विटर अकाउंट ‘ऐट शमीविटेनस’ के कथित संचालक मेहदी मसरुर विश्वास की गिरफ्तारी के सिलसिले में एक आला पुलिस अधिकारी को धमकी दी गई है. इस बीच, मेहदी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिषेक गोयल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:30 PM

बेंगलूर: अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का समर्थन करने वाले सबसे प्रभावशाली ट्विटर अकाउंट ‘ऐट शमीविटेनस’ के कथित संचालक मेहदी मसरुर विश्वास की गिरफ्तारी के सिलसिले में एक आला पुलिस अधिकारी को धमकी दी गई है. इस बीच, मेहदी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिषेक गोयल ने आज कहा, ‘‘बेंगलूर सीसीबी पुलिस को मेहदी की पांच दिन की पुलिस हिरासत मिली है. उसे कल रात मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था.’’ कल मेहदी की गिरफ्तारी के बाद गोयल को उस वक्त धमकी दी गई जब उन्होंने 24 साल के इंजीनियर की गिरफ्तारी के बारे में ट्वीट किया.
बेंगलूर में आईटीसी फूड्स नाम की कंपनी में ‘‘मैन्यूफैक्चरिंग एग्जिक्यूटिव’ के तौर पर काम करने वाले मेहदी को उसके एक कमरे वाले किराए के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था.‘ऐट अबूअनफाल6’ नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, ‘‘ऐट गोयल..अभी, हम अपने भाइयों को तुम्हारे हाथों में नहीं छोडेंगे. बदला लिया जाएगा. हमारी प्रतिक्रिया का इंतजार करो.’’ इस धमकी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गोयल ने कहा कि वह इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे.
उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर मैं इस धमकी को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहा.’’ बेंगलूर में आईएसआईएस के ट्विटर अकाउंट पर विचार व्यक्त करने वाले ‘ऐट शमीविटेनस’ की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद शहर के पुलिस प्रमुख ने एक विशेष टीम का गठन किया था. इस टीम ने मेहदी पर पैनी नजर रखी और उसे गिरफ्तार कर लिया. ब्रिटेन के ‘चैनल-4’ ने एक खबर दिखाई थी कि विदेशी जिहादियों द्वारा फॉलो किए जा रहे ट्विटर अकाउंट का संबंध भारत की आईटी राजधानी से है. यह खबर दिखाए जाने के बाद बेंगलूर पुलिस ने मेहदी की तलाश शुरु कर दी थी. पुलिस ने कल कहा था कि मेहदी ने ‘ऐट शमीविटेनस’ नाम का ट्विटर अकाउंट चलाने की बात ‘‘कबूली’’ है.

Next Article

Exit mobile version