एलएमएल ने उतारा सबसे महंगा स्कूटर

नयी दिल्ली : इटालियन कंपनी पियाजियो ने अपना सबसे आकर्षक स्कूटर वेस्पा का नया मॉडल वेस्पा वीएक्स 125 को आज दिल्ली में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने 125 सीसी वाले इस स्कूटर की कीमत 71,380 रुपए (एक्स शोरूम-दिल्ली) रखी है. वेस्पा वीएक्स 125 अब तक की सबसे महंगी स्कूटर है. लॉन्चिग के मौके पर बॉलीवुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

नयी दिल्ली : इटालियन कंपनी पियाजियो ने अपना सबसे आकर्षक स्कूटर वेस्पा का नया मॉडल वेस्पा वीएक्स 125 को आज दिल्ली में लॉन्च कर दिया.

कंपनी ने 125 सीसी वाले इस स्कूटर की कीमत 71,380 रुपए (एक्स शोरूम-दिल्ली) रखी है. वेस्पा वीएक्स 125 अब तक की सबसे महंगी स्कूटर है.

लॉन्चिग के मौके पर बॉलीवुड स्टार सिद्घार्थ मल्होत्रा और वन्या मित्रा मौजूद थे.

कंपनी ने नए वेस्पा को दो नए रंगों वाइब्रेंट रोज और मेटालिक ग्रीन के साथ पेश किया है. वेस्पा वीएक्स 125 में कंपनी ने 200एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस एमआरएफ टायर लगाया है.

इस नए स्कूटर में 3 वाल्व सिंगर सिलिंडर 4स्ट्रोक इंजन को इस्तेमाल किया गया है. जो इसे 10PS को पावर देता है. इसमें इंधन के लिए 8 लीटर क्षमता की टंकी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version