जम्मू कश्मीर में चुनाव के बाद गठबंधन नहीं करेगी भाजपा : जेटली
जम्मू: जम्मू कश्मीर में किसी क्षेत्रीय दल के साथ चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाने के मुद्दे पर अपनी विचारधारा से नहीं डिगी है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से जब कहा गया कि भाजपा विधानसभा चुनावों में अनुच्छेद 370 […]
जम्मू: जम्मू कश्मीर में किसी क्षेत्रीय दल के साथ चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाने के मुद्दे पर अपनी विचारधारा से नहीं डिगी है.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से जब कहा गया कि भाजपा विधानसभा चुनावों में अनुच्छेद 370 को हटाने के मुद्दे को नहीं उठा रही तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारे विचार वही हैं जो पहले थे और हमारे विचार आपको पता हैं.’’ जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार बनाने के लिए किसी क्षेत्रीय दल के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे.
भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. अगर राष्ट्रवादी शक्तियों में से कोई दल हमारे साथ आना चाहता है तो हम उसे शामिल करेंगे.’’ जेटली ने कहा, ‘‘इन दोनों क्षेत्रीय दलों (एनसी, पीडीपी) से हमारा कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं है क्योंकि हमारी विचारधारा अलग हैं.’’ यहां भाजपा के एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रचार के दौरान पार्टी द्वारा उठाये गये मुद्दे चुनाव से जुडे हुए हैं.