शरीफ के विशेष दूत ने मनमोहन से मुलाकात की
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष दूत शहरयार एम खान ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की इस्लामाबाद की ‘‘ईमानदार इच्छा’’ से उन्हें अवगत कराया. पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का एक पत्र भी सौंपा […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष दूत शहरयार एम खान ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की इस्लामाबाद की ‘‘ईमानदार इच्छा’’ से उन्हें अवगत कराया.
पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का एक पत्र भी सौंपा जिसमें भारत की जनता, सरकार और सिंह के लिए शुभकामनाएं और सद्भाव व्यक्त किया गया है.
इसमें कहा गया है कि पत्र में भारत के साथ संबंधों में सुधार के लिए आगे बढ़ने की पाकिस्तान की इच्छा का भी जिक्र किया गया है. विशेष दूत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव रंजन मथाई से भी मुलाकात की. उनका विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से भी मिलने का कार्यक्रम है.