तिरुवनंतपुरम: टेलीविजन अभिनेत्री एवं नर्तकी सालू मेनन को सोलर पैनल घोटाले के सिलसिले में आज हिरासत में लिया गया. यह घोटाला केरल में काफी चर्चित रहा है और इसके कारण मुख्यमंत्री ओमन चांडी का कार्यालय भी विवादों में आया है.
यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि सालू उसी समय से खबरों में थी जब पिछले माह यह घोटाला सामने आया था. सालू के मामले के प्रमुख आरोपी बीजू राधाकृष्णन के साथ कथित रुप से तार जुड़े हुए थे.
पुलिस ने बताया कि सालू को कोट्टायम के समीप चंगनासेरी से उसके घर से ले जाया गया और समीप के चेनगान्नूर में उससे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमचन्द्रन के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल ने पूछताछ की. यह घोटाला बड़ी राशि वाले फर्जी सौदों को लेकर है जिसे सरिता नायर एवं उसके सहयोगी बीजू ने अंजाम दिया. इस मामले में चांडी के एक करीबी निजी सहयोगी के गिरफ्तारी और उनके दो अन्य कर्मियों को हटाये जाने से मुख्यमंत्री का कार्यालय भी विवादों में आ गया है.
यह घोटाला सामने आने के बाद चांडी सरकार बचाव की मुद्रा में आ गयी है. सालू का नाम बीजू के साथ संदिग्ध रुप से उसके तार जुड़े होने के कारण सामने आया है. त्रिसूर की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को सालू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
सरिता एवं बीजू को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सौर उर्जा समाधान की पेशकश कर कई लोगों से बड़ी रकम ऐंठी.