आइएसआइएस के ट्विटरअकाउंट ऑपरेट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गएमेंहदीमसरूर बिस्वास का ट्विटर अकाउंट रविवार को दोबारा एक्टिव हो गया. वहीं इस खबर के सामने आते ही खलबली मच गयी कि बंद अकाउंट आखिर एक्टिवेट कैसे हुआ. वहीं यह खबर भी फैली कि किसी आइएस समर्थक ने अब अकाउंट की कमान संभाल ली है.
मेंहदीके अकाउंट से रविवार शाम को एक ऑटोमेटिक ट्वीट हुआ. इस ट्वीट में कहा गया था कि इस अकांउट से जितने भी ट्वीट किए गए हैं और साथ ही दोस्तों से की गई सारी बातचीत डाउनलोड नामक एप्लीकेशन के जरिए सेव कर लिया गया है. वहीं यह माना जा रहा है कि इस अकांउट कोबेंगलुरुपुलिस ने ही एक्टिवेट कराया है ताकि मेहदी के ट्विट्स और उनके द्वारा की गई बातचीत की गहराई से जांच की जा सके. इसके जरिए आइएस से की गई सीधी बातचीत की भी डिटेल्स मिल सकेगी.
इस ऑटोमेटिक ट्वीट पर 50 से भी ज्यादा जवाब आये. इधर कुछ लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि खुफिया एजेंसियों ने मेहदी से जबरदस्ती पासवर्ड निकलवाया है ताकि वे मेहदी के सभी फॉलोवर्स की जांच कर सकें. वहीं बेंगलुरु के रहने वाले मेहंदी ने आईएसआईएस से किसी तरह के संबंध का इनकार किया है. मेंहदी के इस बयान के मुताबिक कुछ समय के लिए उसका ट्विटर अकाउंटहैक हुआ था. आपको बता दें कि मेहंदी पर एक ब्रिटिश चैनल ‘चैनल 4’ ने आरोप लगाया था कि वह भारत केबेंगलुरुमें रहकर आतंकी संगठन ISIS का ट्विटर अकाउंटहैंडल करता था.
मेंहदी ने अपने बयानों में साफ कहा है कि, ‘ मैं आपको यह बता रहा हूं कि मैं @ShamiWitness नहीं हूं. किसी ने मेरे ई-मेल अकाउंट ElSaltador@ gmail.com को हैक कर लिया था और उससे ये सब अपलोड कर दिया था. मुझे फंसाया गया है. किसी ने इसे जरूर प्लान किया है. मैं किसी भी संस्था का सदस्य नहीं हूं कि जो किसी भी प्रकार का कोई संदेह उत्पन्न करे. मैं ऑफिस जाता हूं और वापस सीधे अपने घर आता हूं. मैंने ऑफिस में इस खबर और इंटरव्यू के बारे में नहीं बताया है कि कहीं वे इसको गलत तरीके से लेकर मामले को ना बढा दें.’