स्मृति ने छोड़ी फिल्म कहा, बड़ी भूमिका निभानी है…
मुंबई: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्मकार उमेश शुक्ला की फिल्म ऑल इज वेल छोड़ दी. उन्होंने फिल्म छोड़ने का कारण समय की कमी को बताया. अभिषेक बच्चन और आसिन अभिनीत फिल्म में स्मृति के साथ अभिनेता रिषी कपूर को कास्ट किया गया था. स्मृति ने कहा कि यह निर्णय आपसी सहमति […]
मुंबई: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्मकार उमेश शुक्ला की फिल्म ऑल इज वेल छोड़ दी. उन्होंने फिल्म छोड़ने का कारण समय की कमी को बताया. अभिषेक बच्चन और आसिन अभिनीत फिल्म में स्मृति के साथ अभिनेता रिषी कपूर को कास्ट किया गया था.
स्मृति ने कहा कि यह निर्णय आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण ढंग से हुआ. स्मृति ने फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरु की थी. फिल्म की शूटिंग निर्धारित समय में पूरी नही हुयी हालांकि अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनी स्मृति ने इसके लिए पूरा प्रयास किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘यह सचमुच अफसोसजनक है लेकिन मुझे फिल्म से अलग होने का निर्णय लेना पडा क्योंकि मुङो इससे बडी भूमिका निभानी है. देश के प्रति मुङो कर्तव्य निभाना है. देश को मुझसे और इस सरकार से उम्मीदें हैं जिसे मै पूरा करुंगी.भारत की जनता ने हमपर विश्वास किया है और मैं उनके विश्वास पर खरा उतरना चाहती हूं.’’ स्मृति ने एक वक्तव्य जारी करके कहा ‘मुझे पता है कि मेरे द्वारा फिल्म छोडने के बाद टीम को नये सिरे से काम करना पडेगा और इसके लिए मैं उनके प्रति आभारी हूं.
मैंने अपना कार्यक्रम बदला और कोशिश की कि सप्ताहांत में शूटिंग करुं जिसके लिए मेरे अन्य सह अभिनेता भी राजी हो गये लेकिन विभिन्न कारणों से यह संभव नही हो पाया.
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि स्मृति ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमारे साथ शूटिंग का प्रयास किया यह उनकी विनम्रता है. ‘हम देश और मंत्रिमंडल के प्रति उनके कर्तव्य को समझते हैं और इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि उन्हें इससे बडी जिम्मेदारी निभानी है.’इस फिल्म की दोबारा शूटिंग अगले वर्ष जनवरी से शुरु होगी और फिल्म तीन जुलाई को रिलीज होगी.