नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते हुए आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने पर सभी के लिए मुफ्त पानी, बिजली की दरों में 50 प्रतिशत की कटौती करने और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाने का वादा किया.
पार्टी ने साथ ही कांग्रेस को कम आंकते हुए मुख्य मुकाबला अपने और भाजपा के बीच होने का दावा किया. दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक ‘दिल्ली संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के समन्वयक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सरकार के गठन के बाद पांच सालों में दिल्ली जल बोर्ड की जल आपूर्ति लाइन पूरे शहर में बिछायी जाएगी और जिन 14 लाखों में इस समय पाइप वाली जलापूर्ति नहीं होती वहां पाइपलाइन कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी की नीति है कि जीने के लिए जरुरी दो चीजें – हवा और पानी के लिए पैसे नहीं लगने चाहिए, ना ही उनपर कर लगना चाहिए. हर घर में प्रत्येक महीने 20,000 लीटर पानी मिलेगा. अगले पांच साल में हम शहर के सभी घरों में पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाएंगे.’’