आज आमने-सामने होंगे नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी राजौरी जिले के दरहाल और कठुआ के बनी में रैली करेंगे. एक ही दिन दोनों दिग्गजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 AM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी राजौरी जिले के दरहाल और कठुआ के बनी में रैली करेंगे. एक ही दिन दोनों दिग्गजों की जम्मू संभाग में मौजूदगी चुनावी माहौल को और दिलचस्प बनाएगी.

इन बड़े नेताओं की राज्य में रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गए है.

भाजपा प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण में जम्मू में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और मंगलवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि मोदी कठुआ जिले में बिल्लावर विधानसभा क्षेत्र के संगैद-मंडली इलाके में सुबह 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे और फिर दिन में डेढ बजे जम्मू शहर के एम ए स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version