लोकसभा में उठा नेताजी का निधन संबंधी मुद्दा, उठा सवाल क्या पीएमओ ने नष्ट कर दी फाइलें?
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज मांग की गयी कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के निधन से जुड़ी फाइलों सार्वजनिक किया जाए जिससे कि उनकी मौत के मामले में षडयंत्र संबंधी अटकलों पर विराम लग सके. बीजद के भृतुहरि महताब ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस के निधन सेजुड़ीगोपनीय फाइलों […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज मांग की गयी कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के निधन से जुड़ी फाइलों सार्वजनिक किया जाए जिससे कि उनकी मौत के मामले में षडयंत्र संबंधी अटकलों पर विराम लग सके.
बीजद के भृतुहरि महताब ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस के निधन सेजुड़ीगोपनीय फाइलों में से जिन दो फाइलों को गोपनीयता की श्रेणी से हटा लिया गया है वे गुमशुदा बतायी जा रही हैं. उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि क्या ये लापता फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय ने नष्ट की हैं?
महताब ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि इन फाइलों का क्या हुआ और इन्हें सार्वजनिक करने के लिए वह क्या कर रही है.
जदयू सदस्य ने कहा कि नेताजी से जुडी इन फाइलों के बारे में जो रुख संप्रग सरकार ने अपनाया था और विपक्ष में रहते भाजपा ने जिसका कडा विरोध किया था, अब सत्ता में आने पर सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार के ही रास्ते पर चल रही है.
उन्होंने कहा कि नेताजी के निधन को लेकर षडयंत्र की कई कहानियां चल रही हैं और सरकार संबंधित फाइलों को सार्वजनिक नहीं करके इन कहानियों को हवा दे रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार को नेताजी के बारे में स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए और देश की जनता को अपने इस महान नेता के बारे में जानने का पूरा अधिकार है.