इंदौर : डेंगू के 13 नए मरीज, इस साल कुल 158 पहुंची मरीजों की संख्या
इंदौर : शहर में डेंगू के प्रकोप सेपीड़ितमरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और इस घातक बुखार से पीड़ित 13 नए मरीजों की जानकारी मिली है. इस तरह मौजूदा साल में डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 158 हो चुकी है, जबकि इसके चार मरीजों की मौत हो चुकी है. समेकित रोग निगरानी परियोजना […]
इंदौर : शहर में डेंगू के प्रकोप सेपीड़ितमरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और इस घातक बुखार से पीड़ित 13 नए मरीजों की जानकारी मिली है. इस तरह मौजूदा साल में डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 158 हो चुकी है, जबकि इसके चार मरीजों की मौत हो चुकी है.
समेकित रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) की जिला इकाई के प्रभारी डा. जीएल सोढी ने आज बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 13 डेंगू पीडितों की जानकारी मिली है. इनमें 9 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं.
सोढी ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक शहर में कुल 158 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इनमें से चार मरीजों की इस घातक बुखार से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इस साल जून माह में शहर में डेंगू का पहला मामला सामने आया था.