पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी चेतावनी, बोले लक्ष्मण रेखा ना लांघें भाजपा सांसद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में आज अपने सांसदों को सीमाओं में रहने की हिदायत दी और कहा कि पार्टी नेता लक्ष्मण रेखा ना पार करें. साथ ही पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं बेवजह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 5:30 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में आज अपने सांसदों को सीमाओं में रहने की हिदायत दी और कहा कि पार्टी नेता लक्ष्मण रेखा ना पार करें.

साथ ही पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं बेवजह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी. पीएम ने कहा कि वे विकास के मुद्दों पर ध्यान दें. यही नहीं पीएम ने संसद या पार्टी की बैठक में देर से पहुंचने वाले नेताओं को भी कड़ी चेतावनी दी.
इससे स्पष्ट है पीएम मोदी सरकार में सुशासन लाने की तैयारियों में जुटे हैं. पीएम ने आज लोकसभा में भी सुशासन का मुद्दा को उठाया था और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूम में मनाए जाने की घोषणा की .
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सरकार सांसदों के विवादित बयानों की वजह से विवादों में बनी हुई है. मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खुद संसद में सफाई देनी पडी़ थी. इसके बाद साक्षी महाराज ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त तक करार दे दिया था तो वहीं फिल्म अभिनेता सांसद परेश रावल ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को राक्षस बताया था.
हालांकि विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों ही मंत्रियों को अपना बयान वापस लेने ले लिया था. लेकिन इस तरह के बयानों को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version