पेशावर हमला क्रूर व विवेकहीन कार्यः नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पेशावर के एक स्कूल पर किये गए आतंकवादी हमले की आज कडी निंदा की और उसे बर्बरतापूर्ण और समझ से परे बताया. उन्होंने इस हमले को ‘‘अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कार्य’’ करार दिया. मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘अपने प्रियजनों को गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पेशावर के एक स्कूल पर किये गए आतंकवादी हमले की आज कडी निंदा की और उसे बर्बरतापूर्ण और समझ से परे बताया. उन्होंने इस हमले को ‘‘अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कार्य’’ करार दिया.
मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘अपने प्रियजनों को गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. हम उनकी पीडा साझा करते हैं और गहरी संवेदना जताते हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘पेशावर के एक विद्यालय में किये गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हैं.
यह अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कार्य है जिसमें मनुष्यों में सबसे बेगुनाह छोटे बच्चों की उनके विद्यालय में जान गई.’’ पाकिस्तान के अशांत पेशावर शहर में भारी हथियारों से लैस अरबी भाषा बोलने वाले तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने आज सेना द्वारा संचालित स्कूल पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने एक कक्षा से दूसरी कक्षा में गोलीबारी की और कई को बंधक बनाकर उनका इस्तेमाल मानव ढाल के रुप में किया. इस हमले में मारे गए 130 लोगों में कम से कम 126 छात्र हैं.