कोझिकोड : सीपीआई नेता सीएच अशोकन का निधन कल देर रात हो गया. वे पिछले सप्ताह से तिरुअनंतपुरम के अस्पताल में भरती थे.
अशोकन आरएमपी के नेता टीपी चंद्रशेखरन की हत्या के नौवें आरोपी थे. उन्हें पिछले सप्ताह कैंसर अस्पताल में भरती कराया गया था. वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड गये हैं. उन्हें आरएमपी नेता की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था