मणिपुर में 19 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

इंफाल : कुकी नेशनल लिबरेशन फ्रंट के कुछ शीर्ष नेताओं समेत कम से कम 19 उग्रवादियों ने मणिपुर के चंदेल जिले में म्यामां से लगने वाले सीमावर्ती मोरेह शहर में असम राइफल्स के जवानों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने गुरुवार को मोरेह में 9वीं असम राइफल्स के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

इंफाल : कुकी नेशनल लिबरेशन फ्रंट के कुछ शीर्ष नेताओं समेत कम से कम 19 उग्रवादियों ने मणिपुर के चंदेल जिले में म्यामां से लगने वाले सीमावर्ती मोरेह शहर में असम राइफल्स के जवानों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने गुरुवार को मोरेह में 9वीं असम राइफल्स के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया उनमें स्वयंभू विंग कमांडर लुनमिंगथांग, आपरेशन कमांडर थांगनियो, वित्त शाखा के कमांडर साइपाओ, जनसम्पर्क अधिकारी लिथांग और एक अन्य कमांडर थांगखुलमिन शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि केएनएलएफ के कैडरों ने अत्मसमर्पण के समय 3 एम-16 राइफल, एक एम-15 राइफल, दो एके 22 राइफल, एक अमेरिकी कारबाइन, एक 32 पिस्तौल, एक एम-60 मोरटार, काफी संख्या में गोलियां एवं अन्य हथियार शामिल हैं.

गौरतलब है कि क्षेत्र में 30 आतंकी संगठनों में से पांच ने सरकार के साथ शांति वार्ता पर सहमति जतायी है और सरकार ने उनके हथियार डालने और मणिपुर के विकास के लिए शांति वार्ता में शामिल होने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version