नयी दिल्ली : पेशावर के एक स्कूल में हुए जघन्य आतंकी हमले में 130 बच्चों सहित 141 लोग मारे गए हैं. इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भारत के स्कूलों में मारे गए बच्चों को श्रद्धाजलि दी गई साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया.
पाकिस्तान के ‘दर्द’ को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से बात की और दुख की इस घडी में गहरी संवेदना प्रकट की. मोदी ने शरीफ के साथ अपनी बातचीत का ब्यौरा ट्विटर पर दिया. उन्होंने देश के सभी स्कूलों से अपील की है कि वे बुधवार को ‘एकजुटता प्रकट करते हुए’ दो मिनट का मौन रखें.
नागपुर के एक स्कूल में मौन रखने के बाद बच्चों ने कहा कि आतंकियों को बच्चों को नहीं मारना चाहिए था. उनका इसमें क्या दोष था. हमें इसका काफी दुख है. हम इसकी निंदा करते हैं.दिल्ली, मुंबई, जयपुर के साथ साथ अन्य राज्यों के स्कूलों से भी बच्चों के स्कूल में मौन रखने की खबर आ रही है.
India stands firmly with Pakistan in fight against terror. Told PM Sharif we are ready to provide all assistance during this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2014
मोदी ने शरीफ से बात करते हुए कहा किइस भयावह त्रसदी ने दुनिया की चेतना को झकझोर दिया है तथा साझा दर्द और दुख की यह घडी दोनों देशों और मानवता में विश्वास करने वालों के लिए यह आह्वान है कि वे आतंकवाद को निर्णयक ढंग से और पूरी तरह पराजित करने के लिए हाथ मिलाएं ताकि पाकिस्तान, भारत और दूसरी जगहों पर बच्चों का भविष्य आतंकवाद के साये के कारण अंधकार में न पडे.
पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आज भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर घुस गए और फिर खुद को उडाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की. इस निर्मम आतंकवादी हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकांश छात्र हैं. हमले में 130 लोग घायल भी हुए हैं. मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की है. पेशावर में जघन्य आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना जताई है.’’
Spoke to PM Nawaz Sharif over the telephone. Offered my deepest condolences on the dastardly terror attack in Peshawar.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2014
In the wake of dastardly attack in Pakistan, I appeal to schools across India to observe 2 mins of silence tomorrow as a mark of solidarity.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2014
इससे पहले दिन में इस आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हुए मोदी ने इसे ‘‘अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कृत्य’’ करार दिया. मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘अपने प्रियजनों को गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. हम उनकी पीडा साझा करते हैं और गहरी संवेदना जताते हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘पेशावर के एक विद्यालय में किये गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हैं. यह अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कृत्य है जिसमें मनुष्यों में सबसे बेगुनाह छोटे बच्चों की उनके विद्यालय में जान गई.’’