पेशावर हमला : भारत के स्कूलों में बच्चों ने रखा मौन, कहा – मासूमों का क्या दोष

नयी दिल्ली : पेशावर के एक स्कूल में हुए जघन्य आतंकी हमले में 130 बच्चों सहित 141 लोग मारे गए हैं. इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भारत के स्कूलों में मारे गए बच्चों को श्रद्धाजलि दी गई साथ ही दो मिनट का मौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:09 AM

नयी दिल्ली : पेशावर के एक स्कूल में हुए जघन्य आतंकी हमले में 130 बच्चों सहित 141 लोग मारे गए हैं. इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भारत के स्कूलों में मारे गए बच्चों को श्रद्धाजलि दी गई साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया.

पाकिस्तान के ‘दर्द’ को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से बात की और दुख की इस घडी में गहरी संवेदना प्रकट की. मोदी ने शरीफ के साथ अपनी बातचीत का ब्यौरा ट्विटर पर दिया. उन्होंने देश के सभी स्कूलों से अपील की है कि वे बुधवार को ‘एकजुटता प्रकट करते हुए’ दो मिनट का मौन रखें.

नागपुर के एक स्कूल में मौन रखने के बाद बच्चों ने कहा कि आतंकियों को बच्चों को नहीं मारना चाहिए था. उनका इसमें क्या दोष था. हमें इसका काफी दुख है. हम इसकी निंदा करते हैं.दिल्ली, मुंबई, जयपुर के साथ साथ अन्य राज्यों के स्कूलों से भी बच्चों के स्कूल में मौन रखने की खबर आ रही है.

मोदी ने शरीफ से बात करते हुए कहा किइस भयावह त्रसदी ने दुनिया की चेतना को झकझोर दिया है तथा साझा दर्द और दुख की यह घडी दोनों देशों और मानवता में विश्वास करने वालों के लिए यह आह्वान है कि वे आतंकवाद को निर्णयक ढंग से और पूरी तरह पराजित करने के लिए हाथ मिलाएं ताकि पाकिस्तान, भारत और दूसरी जगहों पर बच्चों का भविष्य आतंकवाद के साये के कारण अंधकार में न पडे.

पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आज भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर घुस गए और फिर खुद को उडाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की. इस निर्मम आतंकवादी हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकांश छात्र हैं. हमले में 130 लोग घायल भी हुए हैं. मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की है. पेशावर में जघन्य आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना जताई है.’’

मोदी ने एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लडाई में भारत पाकिस्तान के साथ पूरी मजबूती के साथ खडा हुआ है. प्रधानमंत्री शरीफ से कहा कि हम दुख की घडी में पूरी मदद मुहैया कराने को तैयार हैं.’’ प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘पाकिस्तान में जघन्य हमले के मद्देनजर मैंने भारत के सभी स्कूलों से अपील की है कि वे कल एकजुटता दिखाते हुए दो मिनट का मौन रखें.’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज देर शाम शरीफ के पेशावर से इस्लामाबाद लौटने के ठीक बाद उनसे बातचीत की.
अकबरुद्दीन के अनुसार मोदी ने कहा, ‘‘शिक्षा के मंदिर में निदरेष बच्चों की निर्मम हत्या न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ हमला है.’’ मोदी ने शरीफ से कहा कि ‘भारत के लोग पाकिस्तान के शोकाकुल परिवारों के साथ दर्द और दुख को साझा करते हैं तथा इस भयावह दुख की घडी में उनके साथ खडे हैं.’ अकरुद्दीन ने कहा, ‘‘मोदी ने उम्मीद जताई कि इस भयावक आतंकी हमले और अपने दोस्तों को खोने के साक्षी बने बच्चे परामर्श सेवा :काउंसिलिंग: के जरिए इस चोट से उबर जाएंगे.’’

इससे पहले दिन में इस आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हुए मोदी ने इसे ‘‘अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कृत्य’’ करार दिया. मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘अपने प्रियजनों को गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. हम उनकी पीडा साझा करते हैं और गहरी संवेदना जताते हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘पेशावर के एक विद्यालय में किये गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हैं. यह अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कृत्य है जिसमें मनुष्यों में सबसे बेगुनाह छोटे बच्चों की उनके विद्यालय में जान गई.’’

Next Article

Exit mobile version