नयी दिल्ली : सर्च इंजिन गूगल के अनुसार भारत में इस साल आनलाइन जिन मुद्दों पर सबसे अधिक चर्चा हुई उनमें ‘लोकसभा चुनाव’ पहले स्थान पर रहा. गूगल इंडिया ने अपनी सालाना रपट ‘ईयर इन सर्च’ में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार उसकी वेबसाइट पर सबसे अधिक चर्चा वाले अन्य मुद्दों में फीफा 2014, आईफोन 6, गेट 2015 व नरेंद्र मोदी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सबसे अधिक सर्च किए गए राजनेता रहे और वे सर्च के लिहाज से बालीवुड अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री केटरीना कैफ से कहीं आगे हैं. गूगल का कहना है कि यह पहली बार है जबकि सर्च इंजिन पर कोई राजनेता, मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों से अधिक चर्चा में रहा.
सभी श्रेणियों में जिन शब्दों को लेकर सबसे अधिक सर्च हुई उनमें आईआरसीटीसी पहले स्थान पर है. उसके बाद फ्लिपकार्ट, एसबीआई आनलाइन, स्नैपडील व पीएनआर स्टेट्स है. गूगल पर जिन लोगों को लेकर सबसे अधिक सर्च हुई उनमें सनी लियोनी ‘मोस्ट सर्चड पर्सनेल्टी’ रही.
बालीवुड से जुडे मुद्दों के बाद सबसे अधिक सर्च क्रिकेट को लेकर हुई जिसमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से थोडा आगे रहे. कंपनी का कहना है इस साल के आंकडे दिखाते हैं कि इंटरनेट पर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों के बारे में जानने के इच्छुक लोगों की संख्या बढी है.