नयी दिल्ली : सबसे बड़ी सर्च इंजिन गूगल ने टॉप सर्च की सूची जारी कर दी है. इसके सात कैटेगरी में दस-दस टॉप लोगों या वेबसाइटों की सूची जारी की गयी है. कैटेगरी के आधार पर दस की जारी सूची में मोस्ट सर्च में आइआरसीटीसी, ट्रेंडिंग सर्च में नंबर एक पर इलेक्शन 2014 रहा.
अन्य कैटेगरी की बात करें तो पीपुल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ते हुए सन्नी लियोन पहले स्थान पर काबिज हो चुकी है. मुवी कैटेगरी में रागिनी एमएमएस पहले नंबर पर रहा. इसी प्रकार बॉलीवुड एक्टर (मेल) में पहले स्थान पर सलमान रहें, जबकि इसी कैटेगरी के फिमेल सेक्सन में कैटरीना कैफ को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
टेक डिवाइस कैटेगरी में मोटो जी एक नंबर पर रहा. गूगल की ओर से सभी कैटेगरी के टॉप दस सर्च की सूची जारी कर दी गयी है.
मोस्ट सर्च कैटेगरी
गूगल की ओर जारी सूची के आधार पर मोस्ट सर्च कैटेगरी में एक नंबर पर भारतीय रेलवे की बेवसाइट आइआरसीटीसी रहा. वहीं ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट दूसरे, एसबीआई ऑनलाइन तीसरे, ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील चौथे और इंडियन रेलवे का पीएनआर स्टेटस पांचवें स्थान पर रहा. इसके अलावे मोस्ट सर्च में एचडीएफसी नेट बैंकिंग छठे, क्रिकबज सातवें, गूगल ट्रांसलेट आठवें, टाइम्स ऑफ इंडिया नौवें और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन दसवें स्थान पर रहा.
ट्रेंडिंग सर्च कैटेगरी
गूगल की ओर जारी ट्रेंडिंग सर्च कैटेगरी में पहले स्थान पर इलेक्शन-2014 रहा. सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले में फीफा-2014 देसरे और आईफोन 6 तीसरे स्थान पर रहा. गेट-2015 इस कैटेगरी में चौथे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें स्थान पर रहें. वहीं आइपीएल 2014 छठे नंबर पर, मूवी रागिनी एमएमएस 2 सातवें नंबर पर, मूवी किक आठवें नंबर पर, मूवी जय हो नौवें नंबर पर और मूवी हैपी न्यू इयर दसवें नंबर पर रहा.
पीपल सर्च कैटेगरी
पीपल सर्च कैटेगरी में गूगल की ओर से जारी सूची में फिल्मकारा (मॉडल) सन्नी लियोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. सन्नी लियोन के बाद सबसे ज्यादा सर्च किये गये लोगों में नरेंद्र मोदी का नाम दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर सलमान खान, चौथे पर कैटरीना कैफ और पांचवें स्थान पर दीपिका पादूकोण रहीं. इसके बाद छठे स्थान पर आलिया भट्ट, सातवें पर प्रियंका चोपड़ा और आठवें स्थान पर शाहरूख खान रहे. पूनम पाण्डेय और विराट कोहली क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर रहें.
मूवी सर्च कैटेगरी
गूगल की ओर से जारी मूवी सर्च कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म रागिनी एमएमएस 2 है. उसके बाद सबसे ज्यादा सर्च किक के किया गया, जो दूसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान पर जय हो, चौथे पर हैपी न्यू इयर और पांचवें स्थान पर बैंग-बैंग रहा. इसी कैटेगरी में छठे स्थान पर हीरोपंती और सातवें स्थान पर मैं तेरा हीरो रहा. आठवें स्थान पर सर्च किये जाने वाले मूवी में 2 स्टेट्स, नौवें पर एक विलेन और दसवें स्थान पर सिंघम रिटर्न्स रहा.
बॉलीवुड एक्टर (मेल) कैटेगरी
गूगल द्वारा जारी सूची के बॉलीवुड एक्टर मेल कैटेगरी में सलमान खान को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद शाहरुख खान दूसरे स्थान पर रहें जिन्हें काफी लोगों ने सर्च किया. सर्च के लिहाज से तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार, चौथे स्थान पर रणवीर कपूर और पांचवें स्थान पर शाहिद कपूर का नाम है. एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस सर्च कैटेगरी में छठे और वरुण धवन सातवें स्थान पर रहें. टॉप टेन में जगह बनाते हुए रणबीर सिंह इस कैटेगरी में आठवें, फवाद खान नौवें और इमरान हासमी दसवें स्थान पर रहे.
बॉलीवुड एक्टर फिमेल कैटेगरी
बॉलीवुड एक्टर फिमेल कैटेगरी में गूगल की ओर से जारी सूची के आधार पर कैटरीना कैफ सबसे ज्यादा लोगों को पसंद बतायी गयी. दूसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण और तीसरे नंबर पर आलिया भट्ट रही. इस सूची के आधार पर चौथे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा और पांचवें स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन रहीं. सूची में करीना कपूर खान को छठे नंबर पर दिखाया गया है. सातवें स्थान पर अनुष्का शर्मा, आठवें पर श्रद्धा कपूर, नौवें पर सोनाक्षी सिन्हा और दसवें नंबर पर सोनम कपूर काबिज हुईं.
टेक डिवाइस कैटेगरी
अगर टेक डिवाइस कैटेगरी का बात करें जो गूगल ने जो सूची जारी की है उसके आधार पर मोटो जी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद दूसरे नंबर पर आईफोन 6 रहा, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस5 तीसरे और मोटो ई चौथे नंबर पर रहा. इस कैटेगरी में पांचवें स्थान पर नोकिया एक्स, छठे नंबर पर नोकिया एक्सएल, सातवें नंबर पर शियोमी एमआई 3 रहा. आगे सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड इस कैटेगरी में आठवें, मोटो एक्स नौवें और आईफोन 5एस दसवें स्थान पर रहा.