भारत के GSLV-मार्क 3 का परीक्षण कल
चेन्नई : भारत के जीएसएलवी-मार्क 3 (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान’) का परीक्षण कल होगा . यह भारत का अब तक का सबसे ज्यदा वजन वाला यान है. इसकी जानकारी श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एम.वाई. एस प्रसाद ने दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार 18 दिसंबर को 9.30 बजे इस अंतरिक्ष यान […]
चेन्नई : भारत के जीएसएलवी-मार्क 3 (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान’) का परीक्षण कल होगा . यह भारत का अब तक का सबसे ज्यदा वजन वाला यान है.
इसकी जानकारी श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एम.वाई. एस प्रसाद ने दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार 18 दिसंबर को 9.30 बजे इस अंतरिक्ष यान परीक्षण किया जाएगा.
प्रसाद के अनुसार परीक्षण संबंधी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 630 टन वजन वाले इस इस यान को ईंधन के लिए तरल और ठोस दोनों ही तरह की ऊर्जा दी जाएगी.