श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने के बाद एक 38 वर्षीय तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. इसके साथ ही इस यात्रा के दौरान मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है.
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के लुधियाना के निवासी सतींद्र सोनी की कल शाम पवित्र गुफा में दर्शन करने के बाद बालटाल आधार शिविर लौटते हुए बरारीमार्ग में मौत हो गयी.
55 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल से दो मार्गो से शुरु होती है. अभी तक 1.15 लाख श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किये हैं.