राउरकेला के बिसरा मैदान में घुसा हाथियों का झुंड

राउरकेला : अतीत में इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेताओं की मेजबानी कर चुके बिसरा मैदान को आज कुछ अनचाहे मेहमानों की अगवानी करनी पड़ी, जब जंगली हाथियों का एक झुंड वहां घुस आया, जिससे इस इस्पात शहर के लोग डर गये. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीते कुछ दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

राउरकेला : अतीत में इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेताओं की मेजबानी कर चुके बिसरा मैदान को आज कुछ अनचाहे मेहमानों की अगवानी करनी पड़ी, जब जंगली हाथियों का एक झुंड वहां घुस आया, जिससे इस इस्पात शहर के लोग डर गये.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीते कुछ दिनों से बिसरा पुनर्वास एवं व्यवस्थापन (आरएस) कॉलोनी के पास रूका हुआ ग्यारह हाथियों का झुंड आज तड़के राउरकेला की ओर निकल पड़ा. इस झुंड में दो हाथी, छह हथिनी और उनके तीन बच्चे शामिल थे. सूत्रों ने बताया, बिसरा और राउरकेला के बीच करीब 21 किलोमीटर लंबा विशाल खाली मैदान है.

आरएस कॉलोनी के निवासियों ने आज तड़के हाथियों के झुंड को यहां से गुजरते देखा. उन्होंने बताया कि इन हाथियों ने रिंग रोड को पार कर स्टेडियम पहुंचने से पहले एक दीवार, कुछ कियोस्क और तीन ऑटो रिक्शा को नुकसान पहुंचाया.

स्टेडियम के सभी दरवाजों को एहतियातन बंद कर दिया गया. पंपोश रेंज के डीएफओ एस कुमार ने कहा, इन हाथियों को निकालने की प्रक्रिया रात दस बजे के करीब शुरु करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version